Monday, June 20, 2016-11:53 AM
जालंधर - आमतौर पर ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन पर बात करने के लिए कई लोग हैंड्स-फ्री का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, यूनिवर्सिटी ऑफ सूसेक्स (University of Sussex) के ग्राहम होल के मुताबिक, 'हैंड्स-फ्री डिवाइस ड्राइवर के ध्यान को कभी भी भटका सकती है।'
ग्राहम ने एक अध्ययन में बताया है कि हैंड्स-फ्री डिवाइस के इस्तेमाल से ड्राइवर का ध्यान भंग हो सकता है। इसके लिए उन्होंने उदाहरण की मदद से समझाने की कोशिश की है कि यदि आप ड्राइव करते वक्त हैंड्स-फ्री के द्वारा बातचीत कर रहे हों तो उस समय फोन की दूसरी तरफ से कोई आपसे पूछे कि 'ब्लू फाइल कहां रखी है?',
ऐसा पूछने पर उस वक्त आपका दिमाग थोड़ी देर के लिए उस फाइल के बारे में सोचने लगेगा और इसी दौरान आपका ध्यान ड्राइविंग से हट जाएगा, जिसकी वजह से दुर्घटना भी हो सकती है। गौरतलब है कि भारत में भी ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बातचीत करना गैरकानूनी है। लेकिन, ज्यादातर लोग ड्राइविंग के दौरान हैंड्स-फ्री पर बात करते हैं। भारत में सड़क दुर्घटना में कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है। ऐसे में इस अध्ययन के सामने आने से इस मुद्दे पर और गंभीर रूप से विचार करने की काफी जरूरत है।