फोटो खींचने पर उसमें लिखे Text को ट्रांसलेट कर देगा यह एप

  • फोटो खींचने पर उसमें लिखे Text को ट्रांसलेट कर देगा यह एप
You Are HereGadgets
Thursday, April 21, 2016-12:06 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स के लिए ट्रांसलेटर एप का नया अपडेट पेश किया है। इस नए अपडेट की मदद से यूजर फोटो की मदद से ही टैक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकेंगा। कैमरे से खींची गई फोटो या फोन में पहले से पड़ी फोटो में अंकित टैक्स्ट को ट्रांसलेट किया जा सकता है।

एंड्राॅयड ओएस के लिए पेश किया गया माइक्रोसाॅफ्ट ट्रांसलेट एप के नए अपडेट का मकसद लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। नए अपडेट में फिलहाल 21 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है और यह आॅटोमैटिक डिटेक्शन के रूप में काम करता है। माइक्रोसाॅफ्ट के ट्रांसलेटर एप में इस फीचर का लुत्फ उठाने के लिए फोन में एंड्राॅयड मार्शमैलो अपडेट होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि ट्रांसलेटर एप का यह फीचर आई.ओ.एस. में पहले से ही उपलब्ध है।

इस नए अपडेट में लैंग्वेज पैकेज को भी एड किया गया है जिससे यूजर इस सर्विस को इंटरनैट के बिना भी इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए 40 से ज्यादा भाषाओं जिसमें अरेबिक, चाइनीज, स्पेनिश, जापानी और कोरियाई भी मौजूद है।


Latest News