नहीं रहे मशहूर टेक एडवाइजर बिल कैंपबेल

  • नहीं रहे मशहूर टेक एडवाइजर बिल कैंपबेल
You Are HereGadgets
Thursday, April 21, 2016-1:16 PM

जालंधर: 'द कोच' के नाम से मशहूर सिलिकॉन वैली के सीनियर एडवाइजर बिल कैंपबेल (Bill Campbell) का सोमवार को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कैंपबेल ने एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स और गूगल के को फाउंडर लैरी पेज जैसे मशहूर टेक दिग्दजों का मार्गदर्शन किया था। 1980 में वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फुटबॉल के कोच थे, इसलिए भी दुनिया उन्हें 'द कोच' के नाम से जानती है।

कैंपबेल के परिवार ने एक बयान में कहा, 'नींद में ही बिना किसी कष्ट के उनका निधन हुआ है, सभी सहानुभूतियों और सहयोग के लिए (उनका) परिवार आभारी है', लेकिन इस समय उनके परिवार ने प्राइवेसी की मांग की है।

टेक दिग्गजों ने उनके निधन को लेकर जताया दुख:
बिल कैंपबेल के निधन की खबर मिलते ही दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जताई जिनमें एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल हेड सुंदर पिचई शामिल हैं। कुक ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'बिल कैंपबेल ने ऐसे समय एप्पल पर विश्वास दिखाया था, जब किसी और को उन पर भरोसा नहीं था, हम उनकी बुद्धि, दोस्ती और हास्य भवना को लेकर उन्हें हमेशा याद करेंगे'।

गूगल सीईओ पिचई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने कई दूसरे लोगों के साथ मुझे भी गहरे तौर पर प्रभावित किया है, कोच बिल की आत्मा को शांति मिले'। कैंपबेल ने इंट्यूइट (intuit) जैसी कंपनियों का संचालन करने के साथ एप्पल, क्लैरिस और गो में प्रमुख पदों पर भी काम किया।


Latest News