Tuesday, March 15, 2016-7:35 AM
जालंधर : वैसे तो इंटाग्राम 'नो न्यूडिटी' पॉलिसी को अपनाता है लेकिन इसके बावजूद भी इस फोटो शेयरिंग एप पर मिलियन के करीब पॉर्न वीडियोज अपलोड हैं जिन्हें अरेबिक हैशटैग के अंतर्गत साइट पर छिपाया गया है। एक टेक ब्लॉगर को ये वीडियोज मिली हैं जिसके बाद उन्होंने एक ब्लाॅग पोस्ट में लिखा कि इंस्टाग्राम पर तकरीबन एक मिलियन सेक्स फिल्में मिली हैं।
ब्लाॅगर के मुताबिक जब वह हैशटैग 'افلام' (मूवीज इन अरेबिक) की खोज कर रहे थे तो उन्हें इस बात का पता चला। ब्लॉग पोस्ट में यहां तक कहा गया है कि कोई भी इस कंटेंट को देख सकता है जिसमें उम्र वेरिफिकेशन की जरूरत भी नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि 2 महीने पहले यूट्यूब पर बहुत सारे पॉर्न वीडियोज पाए गए थे जोकि 'हंगेरियन' लैंग्वेज में पोस्ट किए गए थे।