उबर और ओला को मुम्बई से '9211' करेगा यह टैक्सी एप

  • उबर और ओला को मुम्बई से '9211' करेगा यह टैक्सी एप
You Are HereGadgets
Sunday, January 17, 2016-9:22 PM

जालंधर : लोगों की सुविधा के लिए छोटे से लेकर बड़े शहरों तक में कैब (टैक्सी) का प्रयोग भी किया जाता है। अब तो टैक्सी एक बहुत बड़ा बिजनेस बन गया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उबर। मगर Ola और Uber कैबज सर्विस को टक्कर देने के लिए मुम्बई के टैकसीमैन की यूनियन और मुम्बई टैक्सी एसोसिएट ने 9211 एप लांच किया है। 35 हजार से ज्यादा कैबज वाला यह टैक्सी यूनियन मुम्बई में सरकार की तरफ से निर्धारित कीमतों सेवा कर रहा है।

मुम्बई टैकसीमैन के प्रमुख ALQuadros ने कहा कि प्राईवेट कैब ऐग्रीगेटरज तक के मुकाबलो के साथ तालमेल रखने के लिए हमने अपना मोबाइल एप लांच करने का फैसला किया है। इन कैबज में औरतों के लिए भी सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें SoS बटन और GPS ट्रैकर भी होंगे। यहां तक कि चालक की जांच पुलिस की तरफ से जाएगी।


Latest News