Sunday, January 17, 2016-8:56 PM
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने उपभोक्ताओं को नजदीकी एटीएम खोजने में मदद के लिए एण्ड्रॉयड ऐप ‘एटीएम असिस्ट’ शुरू की है। बैंक ने उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजे गए संदेश में बताया कि इस ऐप के माध्यम से कहीं भी नजदीकी एटीएम को खोजा जा सकता है।
जीपीएस पर आधारित एटीएम असिस्ट एप की मदद से उपभोक्ता के लोकेशन की पहचान कर नजदीकी एटीएम का पता बताता है। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से एटीएम में लेन-देन एवं अन्य कार्यों में आनेवाली समस्याओं की शिकायत भी की जा सकती है। यह एप गूगल प्लेस्टोर पर नि:शुल्क डाउनलोड के लिए उपलध है।