टैबलेट को 3डी स्कैनर में बदल कर घर को रिडिजाइन करने में मदद करेगा एप

  • टैबलेट को 3डी स्कैनर में बदल कर घर को रिडिजाइन करने में मदद करेगा एप
You Are HereGadgets
Monday, January 4, 2016-9:31 PM

जालंधर : कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सी.ई.एस.) 2016 में एक ऐसे एप को पेश किया जाएगा जिसकी मदद से कमरे का 3डी माॅडल तैयार हो सकता है और कैमरे को डिजाइन करने के लिए इसका इस्तेमाल हो सकता है। एक स्टार्टअप कम्पनी ने 3 मिनट में कमरे का 3डी स्कैन लेने वाला एप तैयार किया है। MyCaptR नामक यह एप घर और दफतर में नया साजो सामान लाते समय मदद कर सकता है कि यह कैसा लगेा।

एक वीडियो में इस एप को एप्पल आईपैड के साथ काम करते हुए दिखाया है जिसमें यह एप 3डी माॅडल बनाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस एप की कीमत 180 डाॅलर हो सकती है जिसके लिए हर महीने पैसे अदा करने होंगे। हर महीने प्रीमियम अदा करने पर यह बात तो साफ है कि MyCaptR को प्रोफेशनल लोगों के लिए बनाया गया है।