दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा, जिसमें हैं कई बड़े फीचर्स

  • दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा, जिसमें हैं कई बड़े फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, January 5, 2016-10:34 AM

जालंधर : मौकाकैम दुनिया का सबसे छोटा 4K एक्शन कैमरा है ऐसा दावा किया गया है। इस एक्शन कैमरे में बदल सकने वाली बैटरी, रिमूव हो सकने वाला रोटेटिंग व्यू और कंट्रोल स्क्रीन लगी है। इंडीगोगो अभियान के तहत इस कैमरे को बनाने के लिए फंड इकट्ठा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन यह एक्शन कैमरा कैसा है, इस बारे में जानना आवश्यक है। 

इस छोटे कैमरे को बनाने का आइडिया तो बेहतरीन है जिससे हाई डैफीनेशन वीडियो रिकर्डिंग की जा सकती है। मौकाकैम में गोप्रो हीरो4 ब्लैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह गोप्रो से बेहतर भी हैं। इस एक्शन कैमरे की कीमत 330 डॉलर से कम हो सकती है।  

देखने और पकडऩे में कैसा है यह कैमरा

मौकाकैम एक महत्वाकांक्षी प्रयास है और इसका पहला प्रोटोटाइप बहुत खूबसूरत है। कैमरे के साइड और पीछे की तरफ रबर जैसे मैटीरियल की कोटिंग की गई है जिससे हाथों को अच्छी पकड़ मिलती है। कैमरे के आगे की तरफ एल्यूमीनियम का प्रयोग किया गया है जिससे ऊंगलियों के निशान और अन्य दाग इस कैमरे पर नहीं लगते। पावर/शटर बटन और सैटिंग्स/वाई-फाई बटन साइड पर दिए गए हैं जो आसानी से दिख जाते हैं। जब इसे अलग हो सकने वाली एल.सी.डी. के बिना इस्तेमाल किया जाता है तो इसके पोर्ट कैप की मदद से ढक जाते हैं। हाथ में पकडऩे पर यह सॉलिड लगता है जबकि इसकी स्क्रीन बेहद हल्की और नाजुक है। यह पानी में भी अधिक चरम स्थितियों में काम कर सकता है।   

क्या है कैमरे की पसंदीदा बात 

मौकाकैम को बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर बनाया गया है। इस कैमरे में पसंद करने वाली चीज है इसका पीछे वाला चुम्बकीय हिस्सा, घूम सकने वाली डिस्प्ले, काम्पैक्ट साइज और सुंदर दिखने वाली डिजाइन। हालांकि इसे टैस्ट तो नहीं किया गया है लेकिन इसमें दी गई हॉट स्वैपेबल बैटरी बेहतरीन लग रही है।  

इस कैमरे की फोटो और वीडियो क्वालिटी दोनों अच्छी हैं। शर्तों के मुताबिक इसे टैस्ट करने पर इसमें कोई विशेष कमी देखने को नहीं मिली। प्रोटोटाइप कैमरे को टैस्ट करने पर एक्शन वीडियो शूट करते समय 10 फ्रेम्स प्रति सैकेंड में थोड़ा-सा जर्क देखने को मिला लेकिन इसके प्रोडक्शन (लांच होने वाले) वर्जन में 15 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर इसमें सुधार हो सकता है।  

मौकाकैम बेहतर तो है लेकिन फिर भी यह गोप्रो हीरो4 ब्लैक की तरह नहीं है जो 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 4के वीडियो को शूट करता है। इस कैमरे से ऑटो मोड में खींची गई तस्वीरें ज्यादा रोशनी में ठीक आती है जबकि क्लाऊडी मौसम में फोटो पीला रंग दिखाने लगती है जिससे ऐसा लगता है जैसे फोटो खींचते समय फिल्टर का प्रयोग किया गया हो।  

क्या होना चाहिए सुधार 

रिमूव हो सकने वाली रोटेटिंग डिस्प्ले कूल तो है लेकिन इसे 360 डिग्री रोटेशन से बेहतर बनाया जा सकता है। इसकी स्क्रीन घूमती नहीं है जिससे खुद अपनी फोटो खींचते वक्त आप खुद को देख नहीं सकते। कैमरे से जुड़ी स्क्रीन इसकी एक अन्य कमी है जिसमें सुधार हो सकता है। इसके प्रोडक्शन वर्जन में एल.सी.डी. डिस्प्ले को और भी चमकदार बनाया जा सकता है जिससे सूर्य की रोशनी में भी आसानी से देखा जा सके।  

एप्प स्पोर्ट

मौकाकैम के लिए बनाया गया iShareCam एप्प एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से कैमरे को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे फोटोज को देखने के साथ-साथ तस्वीरों को शेयर भी किया जा सकता है। फिलहाल इसके प्रोडक्शन वर्जन में वाई-फाई कनैक्शन अपने आप बंद हो जाता है लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी सुधार हो सकता है।