Monday, May 23, 2016-11:43 AM
लाॅस एंजिल्स : वैज्ञानिकों ने नया एप बनाया है जो स्मार्टफोन से सूचनाएं एकत्र कर संभावित भूकंप का पता लगाता है और भूकंप के बारे में चेतावनी देता है। 'माईशेक' (MyShake) नाम के इस एप को यूनिवर्सिटी आॅफ कैलीफोर्निया के शोधकर्त्ताओं ने बनाया है जो बैकग्राऊंड में कार्य करता है और बेहद कम बैटरी पावर का इस्तेमाल करते हुए दिन और रात में फोन के अक्सेलेरोमीटर से वाइब्रेशन को रिकार्ड करता है।
माईशेक 12 फरवरी को लांच हुआ था और अब तक 1,70,000 लोगों ने इस ऐप को डाऊनलोड किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। बर्कले सिस्मोलॉजिकल लैबरेटरी के निदेशक और विश्वविद्यालय के पृथ्वी और ग्रह विज्ञान विभाग में प्रफेसर और अध्यक्ष रिचर्ड एलेन ने कहा, 'हमें लगता है कि माईशेक से भूकंप की चेतावनी और अधिक सटीक हो सकती है।'