एलजी के इस स्मार्टफोन की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

  • एलजी के इस स्मार्टफोन की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Monday, May 23, 2016-11:33 AM

जालंधर - साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है। इस प्री-ऑर्डर बुकिंग को आप एलजी के रिटेल स्टोर, एलजी ब्रांड शॉप और फ्लिपकार्ट के जरिए करवा सकते है।

इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट पर 52,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 30 मई तक की जाएगी। शुक्रवार को कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 मई तक प्री-ऑर्डर बुकिंग करने वाले यूजर को हैंडसेट के साथ एलजी कैम प्लस मुफ्त में मिलेगा। फिलहाल, स्मार्टफोन की उपलब्धता की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच की फुल HD 1440x2560 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्पले दी जाएगी।
प्रोसेसर:
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर शामिल होगा।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 4GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रो एस डी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा:
इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे मैजूद होंगे जिनमें से एक 78 डिग्री 16 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड लेंस और दूसरा 135 डिग्री 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस होगा। एलजी के मुताबिक, वाइड एंगल लेंस की मदद से यूजर पहले से ज्यादा लैंडस्केप, ऊंची बिल्डिंग और बिना अपनी जगह से हिले सब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकेंगे। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
बैटरी:
इसमें क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2800 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, टाइप-सी यूएसबी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद होंगे। 


Latest News