नए मेलवेयर CLICKJACKING ने प्रभावित की 65% एंड्रॉयड डिवाइसिस

  • नए मेलवेयर CLICKJACKING ने प्रभावित की 65% एंड्रॉयड डिवाइसिस
You Are HereGadgets
Monday, March 7, 2016-6:16 PM

जालंधर: हाल ही में मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Skycure ने यह दावा किया है कि एक नया एंड्रॉयड मेलवेयर डिवाइसिस से टेक्स्ट-बेस्ड डेटा को बिना यूजर की परमिशन के एसेस कर रहा है साथ ही कहा गया कि यह "Accessibility Clickjacking" सिवाय दो नए वर्जन 5.0 Lollipop और 6.0 Marshmallow को छोड़कर सभी एंड्रॉयड डिवाइसिस को प्रभावित करेगा। 

इस मेलवेयर ने 65 प्रतिशत तकरीबन 500,000,000 एंड्रॉयड डिवाइसिस को एक साथ जोखिम में डाल दिया है जिसमें हैकर थर्ड-पार्टी एप्स से आपके डिवाइसिस की टच को डिटैक्ट कर कंट्रोल कर रहे है। रिसर्च फर्म का कहना है कि इस मेलवेयर ने Gingerbread, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean और KitKat OS को प्रभावित किया है। Skycure के CTO और Co-Founder Yair Amit ने कहा कि यह मेलवेयर यूज़र की पर्सनल इंफोर्मेशन जैसे इ-मेल आदि को आसानी से डिटेक्ट कर लेता है। 

आपको बता दें कि Clickjacking एक मालिसियस (दुर्भावनापूर्ण) UI तकनीक है जो शिकार की तरह आपके स्मार्टफोन को एक्सेस कर लेती है वो भी आपकी परमिशन के बिना। Amit ने यह भी कहा है कि अगर किसी डिवाइस की एक्सेसिबिलिटी को एक्सेस कर लिया जाए तो अटैकर उस डिवाइस की admin permissions को बदल सकते है। इस फर्म ने यूजर्स को Skycure App इंस्टाल करने के लिए कहा है और साथ ही थर्ड-पार्टी एप स्टोर्स से एप्स को इंस्टाल करने के लिए मना भी किया।