गेमर्स को रोमांच का अनुभव देगी यह नई गेम

  • गेमर्स को रोमांच का अनुभव देगी यह नई गेम
You Are HereGadgets
Monday, March 7, 2016-4:41 PM

जालंधर: गूगल प्ले स्टोर को सबसे पहले 22 अक्टूबर 2008 को शुरू किया गया था जो अब अपनी रेसिंग, एक्शन और रोल प्लेइंग गेमिंग कैटेगरीज़ को लेकर काफी मशहूर है। हाल ही में प्ले स्टोर पर एक Alto's Adventure नाम की नई एक्शन गेम उपलब्ध हुई है जिसे Noodlecake Studios Inc कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। 

इस गेम को खास तौर पर स्नोबोर्डिंग की वास्तविक दुनिया को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिसमें आपको रोल प्लेइंग कर पहाड़ियों, जंगलों और प्राचीन वुडलैंड्स को पार करना होगा। गेम के ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें फुल्ली डायनामिक लाइटिंग और वैदर इफेक्ट्स दिए गए हैं जिसमें बिजली, बर्फ के तूफान, कोहरा और इंद्रधनुष आदि शामिल है। आपको इसमें बेस्ट हाई स्कोर, बेस्ट डिस्टेंस और बेस्ट ट्रिक कॉम्बो को गेन करना होगा। गेम की मैमरी रेक्विरेमेंट को 38 MB रखा गया है और आप इसे एंड्रॉयड 2.3 और इससे उपर के वर्जन पर आसानी से डाउनलोड कर खेल सकते है।