Monday, March 7, 2016-3:54 PM
अब फेसबुक मसैंजर पर मिलेगा Spotify सांग शेयरिंग फीचर
जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक ने यह घोषणा की है कि वह फेसबुक मैसेंजर में एक म्यूजिक को एड करने वाला नया फीचर लेकर आ रही है जिससे आप सांग शेयर कर सकेंगे। फेसबुक मैसेंजर पर आए इस फीचर जरिए यूजर्स को अपने मैसेंजर चैट में "More" सेक्शन के साथ Spotify को ऑप्न करने का ऑप्शन भी मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप सीधे म्यूजिक एप्प को ओपन कर किसी भी सांग या आर्टिस्ट को सर्च कर सकेंगे। इस फीचर की खास बात यह है कि इसमें बनाई गई प्ले लिस्ट को आप फेसबुक मसैंजर पर शेयर भी कर सकते हैं।
Spotify की शेयरिंग ऑप्शन से आप सांग और प्ले लिस्ट को अन्य Spotify users को सेंड कर सकेंगे। फेसबुक मसैंजर के इस नए फीचर से आप चैटिंग करने के साथ अपने दोस्तों से म्यूजिक के बारे में बातचीत भी कर पाएंगे। हालांकि यह फीचर, अब तक आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।