Porsche ने अपने 1967 मॉडल को नई लुक देकर लीक की वीडियो

You Are HereGadgets
Monday, March 7, 2016-3:26 PM

जालंधर: Porsche जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो अपनी हाई-परफॉरमेंस देने वाली लाइटवेट स्पोर्ट्स कार्स, SUVs और सेडान सेगमेंट को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपने 1967 में बने 911 R मॉडल को नई लुक में विकसित कर एक थ्रिलिंग वीडियो में शो किया जिसे कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मॉडल भी कहा है। इसमें दिखाया गया कि समय बीतने के साथ-साथ कंपनी ने अपनी पुरानी 911 R मॉडल को नई लुक और नए फीचर्स के साथ बदल दिया है जिससे यह पहले से कई गुना बेहतर बन गई है। 


इस कार को कंपनी ने जिनेवा मोटर शो 2016 में भी शो किया था लेकिन लोगो के मन में यह बात थी कि यह कार कितनी तेजी से चलती होगी तो सबसे पहले आपको बते दें कि इस Porsche की कार में 4 लीटर का फ्लैट इंजन दिया गया है जो 368 kW की पॉवर जनरेट करेगा। कंपनी ने इसके डिजाइन को काफी हलका तकरीबन 1370 किलोग्राम का बनाया है साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिससे यह कार 100 km/h की स्पीड पर 3.8 सेकंड में पहुंच जाती है। इस नई कार की परफॉरमेंस को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।


Latest News