नए तरीके से बने पासवर्ड को हैक करना होगा नामुमकिन

  • नए तरीके से बने पासवर्ड को हैक करना होगा नामुमकिन
You Are Heretechnology
Sunday, December 27, 2015-2:23 PM

जालंधर: पासवर्ड को डिवाइस की सुरक्षा करने के उद्देश्य से बनाया जाता है और अब शोधकर्ताओं ने जांच-पड़ताल के दौरान एक ऐसा पासवर्ड बनाने का तरीका खोजा है जिसे क्रैक (हैक) करना लगभग नामुमकिन होगा।

प्लायमाउथ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने और अधिक सुरक्षा के उद्देशय से नए इनपुट मेथड को बनाया है। इसे GOTPass का नाम दिया गया जो पैटर्न लाॅक, इमेजिस और वन-टाइम पासवर्ड क्रिएट करता है।

इसमे लॉग-इन करने पर आपको यूज़र नेम और 4x4 ग्रिड पैटन बनाना होगा, इसके अगले स्टैप की बात करें तो इसमें 16 इमोजिस (emoji) देखने को मिलेंगी जिसमें से दो वह होंगी जिनको आपने सैटअप के दौरान चुना था। इन्हें चुन्ने के बाद आपको वन टाइम पासवर्ड को बॉक्स में भी भरना होगा। सरल पासवर्ड से विपरीत इन स्टेप्स को पूरा करने में आपका समय तो लगेगा लेकिन डाटा को हैकरो से बचाने के लिए यह मददगार साबित होगा।


Latest News