इस तरह कोई भी भारतीय तैयार कर सकता है अपनी एप

  • इस तरह कोई भी भारतीय तैयार कर सकता है अपनी एप
You Are HereGadgets
Friday, January 29, 2016-6:08 PM

जालंधर- कैलिफ़ोर्निया बेसड कंपनी एप्पी पाई एक SME केंद्रित प्लेटफार्म है जो ख़ास तौर पर किसी भी छोटे-मोटे व्यापार की वैबसाईट को एप में बदलने के लिए यूज़ होता है, इसकी मदद से यूज़रज़ बिना किसी कोड को लिखे सिर्फ़ गैलरी में से ही टेक्स्ट, इमेज या वीडियो को ड्रैग और ड्राप कर प्रोफेशनल दिखने वाली एप डिज़ाइन कर सकते हैं और इन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर पब्लिश भी कर सकते हैं।

इस पर एप्पी पाई के फाउंडर अभिनव गिरधर का कहना है कि मार्केट में मोबाइल एप के बढ़ते हुए प्रयोग को ध्यान में रख कर इसे खास तौर से बनाया गया है। इसकी मदद से आप अपनी एप में ज़रूरी फीचर्स जैसे बिज़नेस शोकेस, GPS डायरेक्शन, वन टच्च काल, पुश नोटिफिकेशन, कस्टमर फीडबैक, कारडज़, कूपनज़, इवेंट कैलंडर, एम-कामर्स, फूड आरडरिंग, ऑडियो, वीडियो स्टरीमिंग और सोशल मीडिया आदि फीचर्स दे सकते हैं। शुरुआती दौर में एप्पी पाई अन्य यूज़रज़ को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दे रही है। 


Latest News