इस एक ऐप की मदद से 30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा आपके इंटरनैट का बिल

  • इस एक ऐप की मदद से 30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा आपके इंटरनैट का बिल
You Are HereGadgets
Saturday, February 20, 2016-5:58 AM

जालंधर : हाल ही में आईफोन और एंड्राॅयड यूजर्स स्मार्टफोन्स के जरिए यह बात सामने आई थी की फेसबुक एप ज्यादा इंटरनैट डाटा, बैटरी आदि खाता है, लेकिन यह अकेला ऐसा एप नहीं है जिसे इस तरह की आदत है। ओपेरा की नई स्टडी में कई लोकप्रिय एप्स देखने को मिले हैं जो आपका डाटा पैक खत्म करते है। इन एप्स में से एक का नाम है व्हाट्सएप जो भारत में मैसेजिंग एप के तौर पर बेहद फेमस है।

ओपेरा के मुताबिक उन्होंने 30 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा उड़ाने वाले एप्स को ढूंढा है। कम्पनी की लिस्ट में फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और जी-मेल बैकग्राऊंड में चलते हुए सबसे ज्यादा डाटा उड़ाने वाले एप्स हैं। हैरानीजनक है कि फेसबुक मैसेंजर और जी-मेल 73 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा उड़ा देते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप 54 प्रतिशत, गूगल ड्राइव 57 प्रतिशत और हैंगआउट्स 39 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा की खप्त करते हैं।

एंड्राॅयड यूजर्स लाॅलीपाॅप और नई वर्जन में बैकग्राऊंट एप्स डाटा कंसम्पशन को कंट्रोल कर सकते हैं। ओपेरा मैक्स में आए नए फीचर से भी ऐसा किया जा सकता है। नए फीचर की मदद से सिर्फ बैकग्राऊंड एप्स डाटा की लिमिट ही नहीं बल्कि अपराधिक एप्स के बारे में भी बताएगा। जब कोई एप सप्ताह में 10 एमबी से ज्यादा डाटा खर्च करता है तो ओपेरा मैक्स यूजर को अलर्ट करेगा। नोटीफिकेशन मिलने पर आप एप्स की यूसेज बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको ओपेरा मैक्स का नया वर्जन अपने स्मार्टफोन में डाऊनलोड करना होगा। 


Latest News