फेसबुक मैसेंजर में एड करने जा रहा है एडवरटाईजमैंट फीचर

  • फेसबुक मैसेंजर में एड करने जा रहा है एडवरटाईजमैंट फीचर
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2016-5:36 PM

जालंधर: फेसबुक बहुत जल्द एडवरटाईजमैंट फीचर को अपनी मैसेंजर एप में एड करने जा रही है। इसका मतलब यह है कि अब फेसबुक आपको एड्स सेंड किया करेगी। इसके अलावा सोशल नेटवर्क ने एक ओर फीचर एड किया है जोकि मैसिज को हाईपरलिंक की तरह भेजता है।

वैसे अब मेसेंजर एप सिर्फ़ मैसेजिंग के लिए नहीं रह गई यह एक प्लेटफार्म की तरह सामने आ रही है। इस पर आप चैस खेल सकते है और वर्चुअल असिस्टेंट की तरह उबर कैब को भी बुक्क करवा सकते है। इन सब के बाद अब एडवरटाईजमैंट फीचर का एड होना कोई हैरानी की बात नहीं है। परन्तु अब यह देखने वाली बात होगी कि इस नए बदलाव के साथ यूजर मेसेंजर एप को पसंद करते हैं या तंग आ कर इसे अन-इनस्टॉल करते हैं। 


Latest News