Friday, February 19, 2016-5:11 PM
जालंधर: जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Mercedes ने अपनी नई E-Class E 220 d कार के लिए नया अल्युमीनियम से बना चार सिलेंडर डीजल इंजन विकसित किया है जो ईंधन की खपत को 13 प्रतिशत कम करेगा।
इस नए इंजन को OM 654 नाम दिया गया जो कंपनी के पिछले 170 hp देने वाले इंजन से ज्यादा पॉवर तकरीबन 195 hp जनरेट करेगा। इसके वजन की बात की जाए तो इसका भार 168 kg है जो कंपनी के पुराने 199 kg के इंजन से कम है। कंपनी ने कहा है कि इसमें खास तौर पर स्टील पिस्टन्स को शामिल किया गया है जो कम हीट और आवाज पैदा करेंगे और इसे इस साल 2016 की द्वितीय तिमाही तक कंपनी की कारो में उपलब्ध कर दिया जाएगा।