चीन में शुरू हुआ ‘एप्पल पे’

  • चीन में शुरू हुआ ‘एप्पल पे’
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2016-4:32 PM

जालंधरः चीन में अब लोग शॉपिंग के लिए कॉन्टैक्ट-लेस पेमेंट सिस्टम ‘एप्पल पे’ का उपयोग कर सकते हैं। अमेरिकी दिग्गज कंपनी एप्पल और चाइनीस बैंक कार्ड एसोसिएशन ‘यूनियन पे’ की ओर से गुरुवार को यह सेवा शुरू कर दी गई। आईफोन 6, आईपैड और एप्पल वॉच के यूजर्स अब इन उपकरणों का इस्तेमाल चीन की दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते हैं।

करीब 20 चीनी बैंकों द्वारा ग्राहकों को अपने बैंक खातों को एप्पल पे, यूनियन पे के साथ जोड़ने की अनुमति दी जा रही है। मैकडोनाल्ड की ओर से गुरुवार को कहा गया कि वह चीन में एक हजार 700 रेस्तरांओं में कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट की इजाजत दे रहा है। चीन में पहले से ही कपड़ों की कंपनी लेन क्रॉफर्ड, 7-इलेवेन, बर्गर किंग और केएफसी आदि कई कंपनियां एप्पल पे की इजाजत दे रही हैं।


Latest News