इस एप की मदद से तेज चलेगा इंटरनैट और मोबाइल डाटा की होगी बचत

  • इस एप की मदद से तेज चलेगा इंटरनैट और मोबाइल डाटा की होगी बचत
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-2:19 PM

जालंधर : ब्राऊजर की बात की जाए तो मोबाइल में प्रयोग होने वाले यू.सी. ब्राऊजर, गूगल क्रोम और ओपेरा मिनी प्रयोग करने में बेहद आसान है और इसमें लगातार सुधार हो रहा है। अब ओपेरा मिनी का लेटैस्ट वर्जन लांच हुआ है। कम्पनी का दावा है कि यह नया ब्राऊजर स्मार्टफोन्स के लिए फास्ट ब्राऊजिंग करेगा और इसके साथ इसमें मल्टीपल भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा।

यूनिक कम्प्रेशन टैकनॉलॉजी वैब पेज को श्रिंक कर उसके असली साइज की तुलना में 10 प्रतिशत तक कामप्रैस कर रिजल्ट पेश करती है। इसके साथ ही इसका लेटैस्ट वर्जन फास्ट लोडिंग करेगा और 90 प्रतिशत तक आपके मोबाइल डाटा की बचत करेगा। कंपनी का दावा है कि ओपेरा मिनी गूगल क्रोम से 72 प्रतिशत और यू.सी. ब्राउजर से 64 प्रतिशत तेज है। यह 13 भारतीय भाषायों को स्पोर्ट करेगा।


Latest News