यूट्यूब के एंड्रॉयड व IOS एप्प पर भी मिलेगा लाइव स्ट्रीम वीडियो फीचर

  • यूट्यूब के एंड्रॉयड व IOS एप्प पर भी मिलेगा लाइव स्ट्रीम वीडियो फीचर
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-2:18 PM

जालंधर: यूट्यूब अपनी मोबाइल एप्प में लाइव स्ट्रीम फीचर को एड करने जा रही है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कल ही बताया गया है। इस नए फीचर की मदद के साथ यूजर सिर्फ एक बटन पर क्लिक करके लाइव वीडियो ब्रोडकास्टिंग कर सकेंगे। यूट्यूब का लाईव फीचर का इंटरफेस पैरीस्कोप के लाइफ फीचर जैसा ही लगता है परन्तु यूट्यूब का कहना है कि उन का लाइव फीचर दूसरों से अलग है क्योंकि इस में आप लाइव ब्रोडकास्ट को आम वीडीयोस की तरह सर्च कर सकते हो, जो कि आपके काम को ओर भी आसान बना देगा। 

हालांकि लाइव फीचर ओर भी कई एप्स की तरफ से प्रोवाइड करवाया जा रहा है परन्तु यूट्यूब का कहना है कि उन की तरफ से इस फीचर के अनआथराईज़ यूज को कंट्रोल करने पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा। ज़िक्रयोग्य है कि इस फीचर को अभी यूट्यूब की तरफ से सार्वजनिक नहीं किया गया है और कुछ ख़ास यूट्यूब चैनल ही इस फीचर का प्रयोग कर सकेंगे। 


Latest News