Opera Browser यूजर्स सावधान : लीक हो सकती है निजी जानकारी

  • Opera Browser यूजर्स सावधान : लीक हो सकती है निजी जानकारी
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2016-3:28 PM

जालंधर : साइबर अटैक में डाटा ब्रीच कोई नई बात नहीं है लेकिन इसमें किसी ब्राउजर को टार्गिट किया जाए तो बात नई हो सकती है। ओपेरा ब्राईजर अपने यूजर्स को इस बात की चेतावनी दे रही है कि हैकरों ने उनका सिंकोग्रनाइजेशन सिस्टम ब्रीच किया गया है जिससे यूजर्स के लाॅग-इन की जानकारी लीक होने की बात कही जा रही है। हालांकि यूजर्स के पासवर्ड सुरक्षित हैं क्योंकि सभी के पासवर्ड इनक्रिपटिड होते हैं।

इसके बचाव में कम्पनी सभी सिंकोग्रनाइजड अकाऊंट्स के पासवर्ड्स को रीसैट कर रही है, वही यूजर्स को भी अपने बचाव के लिए थर्ड पार्टी के पासवर्ड्स को बदलने के लिए कह रही है। ओपेरा ने जानकारी दी है कि उसके 350 मिलियन यूजर इस सिक्योरिटी ब्रीच से प्रभावित नहीं हुए हैं, (जिन्होंने सिंक को यूज नहीं किया है) जबकि लगभग 1.7 मिलियन अकाऊंट्स खतरे में हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जानकारी लीक होने साथ बड़ा खतरा बन सकता है।
 


Latest News