यह एप अपने आप एडिट कर देगा वीडियो

  • यह एप अपने आप एडिट कर देगा वीडियो
You Are HereGadgets
Tuesday, May 10, 2016-10:50 AM

जालंधर : क्विक एक नया एडिटिंग एप है जिसे हाल गोप्रो ने हाल ही में लांच किया है। इस एप की मदद से कुछ ही सैकेंड्स में तेजी से और आसानी से वीडियोज बनाई जा सकती हैं। यह एप फोटोज और वीडियो क्लिप में बेस्ट मुवमैंट्स को एनालाइज कर उसमें से बेस्ट मूवमैंट्स को ढूंढता है, उसमें इफैक्ट्स लगाता है और म्यूजिक के साथ उसे पेश करता है। क्विक की मदद से वीडियो को म्यूजिक, फिल्टर, ग्राफिक्स और अन्य फीचर्स से कस्टमाइज किया जा सकता है।

आसानी से शेयर करने की सुविधा -
कैमरा रोल से एचडी (720 पिक्सल और 1080 पिक्सल)।
वीडियो को सीधे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य प्लैटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा टैक्स्ट और मेल शेयरिंग की सुविधा भी है।

क्विक एप एंड्राॅयड और आई.ओ.एस. पर उपलब्ध है।


Latest News