कहीं आप अनजाने में कमाई से अधिक तो नहीं खर्च कर रहे

  • कहीं आप अनजाने में कमाई से अधिक तो नहीं खर्च कर रहे
You Are HereGadgets
Monday, October 12, 2015-10:16 PM

जालंधर : कहीं आ चिन्तित तो नहीं कि आप द्वारा महीने में इतना खर्च करने के बावजूद आपके खर्चे पूरे नहीं होते और पैसे खत्म हो जाते हैं तथा कई बार तो जरूरी काम तब याद आता है जब पैसे खत्म हो जाते हैं। अगर हां तो आपकी मदद कर सकता है यह एप।

Daily Expenses एक इस तरह का एप है जिसे आपके खर्चों और कमाई को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है। यह एप आपके पल-पल के खर्चों का ध्यान रखता है। इसमें आप हर-रोज, सप्ताह, महीने और साल का जायजा ले सकते हैं और एप की मदद से खर्च पर कंट्रोल रख सकते हैं।

इस एप के बारे में कुछ खास बातें -
अपनी कमाई और खर्चे का ध्यान रखें और उसे अलग-अलग कैटेगरी में डाल दें।
आप क्रिएट किए गए रिकार्ड को मॉडिफाई और डिलीट भी कर सकते हैं।
यह एप बताएगा कि आपने कितने समय में कितने पैसे खर्च किए हैं और अब आपके पास कितना समय और कितने पैसे बचे हैं।
आप तय कर सकते हैं कि कब कौन-सी रिपोर्ट आपको फोन की स्क्रीन पर दिखे।
जरूरत पडऩे पर आप अपनी रिपोटर््स को पासवर्ड से प्रोटैक्ट भी कर सकते हैं।
बैकअप फैसीलिटी उपलब्ध है जिससे फोन का सारा डाटा डिलिट होने पर भी डाटा सुरक्षित रहेगा।
इसकी ट्रांसलेशन स्पेनिश, अंग्रेजी, पुर्तगाली, जर्मन, फ्रैंच, रूसी, चीनी, इतालवी, यूक्रेनी, इंडोनेशियाई में उपलब्ध है।
यूजर अपनी रिपोर्ट ग्राफ में भी देख सकता है।
टैबलेट्स के लिए हॉरिजॉन्टल स्क्रीन भी दी गई है।
मनचाही करंसी फार्मेट और डेट फार्मेट सिलैक्ट कर सकते हैं।

इस तरह के और भी बहुत से एप्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्स स्टोर पर उपलब्ध हैं लेकिन इस एप का हमने पूर्ण रूप से निरिक्षण किया है।


Latest News