फेसबुक न्यूज फीड में हो सकता है बड़ा बदलाव, अपनी रुचि की खबरें पढ़ पाएंगे यूजर

  • फेसबुक न्यूज फीड में हो सकता है बड़ा बदलाव, अपनी रुचि की खबरें पढ़ पाएंगे यूजर
You Are HereGadgets
Sunday, April 17, 2016-6:00 PM

जालंधर: सोशल नेटवर्किंग जायंट फेसबुक जल्द ही अपने ऐंड्रॉयड और iOS एप्स में नया सेक्शन एड कर सकती है। यह सेक्शन फेसबुक पेपर जैसा दिखाई देगा, जो एक मोबाइल ऐप है जिसे अभी तक सिर्फ iOS के लिए तैयार किया गया है।

फेसबुक ने मैशेबल टेक (mashable Tech) वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की है कि इस नए सेक्शन पर आधारित न्यूज फीड की टेस्टिंग की जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए हैं जिनमें फेसबुक मोबाइल एप का नया लेआउट दिख रहा था साथ ही इसमें कई सारे टॉपिक्स पर आधारित न्यूज सेक्शन दिखाई दे रहे थे। 

फेसबुक के स्पोक्समैन ने लिखा है कि, 'लोगों ने हमें बताया कि वे अपनी रुचि के कुछ खास विषयों की स्टोरीज को ही देखना चाहते हैं। ऐसे में उनकी इस बात को ध्यान में रख कर इस फीड्स की टेस्टिंग की जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस फीचर से यूजर ट्विटर या गूगल न्यूज की बजाए फेसबुक पर ही ज्यादा न्यूज पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे और अपने इंटरेस्ट की न्यूज को आसानी से बिना समा गवाएं पढ़ सकेंगे।


Latest News