Sunday, April 17, 2016-5:04 PM
जालंधर: पिछले कुछ दिनों में दक्षिणी जापान में आए 2बड़े भूकंपों ने टेक इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है, जी हां सोनी कंपनी ने अपने कुमामोटो और नागासाकी में स्मार्टफोन कैमरा सैंसर बनाने वाली फैक्ट्रियों को जान -माल के नुक्सान से बचने के लिए टेम्पररी तौर पर बंद कर दिया है। बहुत सी टेक दिग्गज कंपनियां, जिनमें एप्पल भी शामिल है, सोनी के कैमरा सेंसर्स पर ही निर्भर करती हैं और अगर जल्द ही सोनी की तरफ से प्रोडक्शन शुरू न की गई तो स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
सिर्फ सोनी ही नहीं बल्कि इस इलाके की हर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म की तरफ से प्राडक्शन बंद कर दी गई है। जापान की कार इंडस्ट्री भी भूचाल के प्रभाव से बच ना सकी जिससे होंडा, मित्सुबिशी, निसान और टोयोटा ने सभी पार्टस की प्रोडक्शन टेम्पररी तौर पर बंद कर दी।