आईबॉल ने वेबसाइट पर लिस्टिड किया नया एंडी ब्लिंक 4जी स्मार्टफोन

  • आईबॉल ने वेबसाइट पर लिस्टिड किया नया एंडी ब्लिंक 4जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, April 17, 2016-4:54 PM

जालंधर: iBall भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो 27 अलग-अलग तरह की प्रोडक्ट कैटेगरीज को लेकर काफी मशहूर है। इस कंपनी ने हाल ही में अपना नया एंडी ब्लिंक (Andi Blink) नाम का 4जी स्मार्टफोन पेश करते हुए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिड किया है, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में दोनों सिम स्लॉट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच की (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 2300 एमएएच की बैटरी आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्स का है, दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं।

इस समार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। 4जी के अलावा आईबॉल एंडी ब्लिंक में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में यूज़र 21 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को आसानी से लिख और पढ़ पाएंगे। उम्मीद है कि इस हैंडसेट की बिक्री भारत में जल्द ही शुरू की जाएगी।


Latest News