आनलाइन बिलिंग को आसान बनाएगी यह एप

  • आनलाइन बिलिंग को आसान बनाएगी यह एप
You Are HereGadgets
Sunday, April 3, 2016-11:55 AM

जालंधर -  बच्चों के स्कूल की फिस से लेकर घर का खर्च ,बिजली का बिल और ई.ऐम.आई जैसे खर्चों का हिसाब रखने के लिए एक नई तरह की एप उपलब्ध हुई है, जो आपको इन सबके भुगतान करने के लिए याद दिलाएगी।

मिंट: पर्सनल फाइनेंस & मनी (Mint: Personal Finance & Money) नाम की यह एप द्वारा आप अपने सभी बैंक अकाऊंटस को एक ही जगह से एक्सेस कर सकेंगे। इसकी मदद से आप अपने खर्चे, बिल का भुगतान, बैलेंस चैक करने आदि काम आसानी से कर सकेंगे। इतना ही नहीं यह एप भुगतान आदि को याद रखने और खाते में तय सीमा से कम राशि होने पर भी तुरंत जानकारी देगी। इस एप को आप इस दिए गए लिंक से डाउनलोड कर यूज कर सकते है। (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mint&hl=en)


Latest News