घर के उपकरणों को कंट्रोल करने में मदद करेगा यह एप

  • घर के उपकरणों को कंट्रोल करने में मदद करेगा यह एप
You Are HereGadgets
Tuesday, December 8, 2015-6:30 PM
जालंधर: आज तक आपने कई तरह की एप्स देखी होंगी जो PC से कमरे की लाइटनिंग को कंट्रोल कर सकती है। लेकिन अब नई Ctrl+Console नाम की एप्प बनाई गई है जो कमरे की लाइटनिंग के साथ सभी डिवाइस्स को भी कंट्रोल कर सकती है। 
 
इस एप्प से सभी कनेक्शंस आराम से मैनेज किए जा सकते है। अगर कनेक्टिविटी की बात करे तो इसे Wi-Fi नेटवर्क से डेस्कटॉप साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस एप्प के लाइब्रेरी मॉडूल इंटरफ़ेस को काफी बडा रूप दिया गया है जिससे हर उम्र के लोग इसे आराम से चला सकते है और हाल ही में इसे विंडोज 7 PC और MAC पर उपलब्ध किया गया है।

Latest News