सिर्फ लड़कियों के लिए बनी है यह गेम (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, April 24, 2016-3:41 PM

जालंधर: प्ले स्टोर पर अलग-अलग कन्सेप्ट्स पर आधारित गेम्स उपलब्ध होती रहती है जो गेमर्स को काफी पसंद आती है। इस पर अब एक नई किचन स्टोरी नाम की गेम उपलब्ध हुई है जो अपने चैलेंजेज़ लेवल्स के साथ आपको एंटरटेन करेगी।

यह सिमुलेशन गेम आपको कुकिंग करने के साथ टाइम मैनेजमेंट और सर्विंग स्किल्स भी सिखाएगी। इस गेम में आपको अपने किचन को मैनेज करना होगा, डिलीशियस फूड को बना कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना होगा, लेकिन इस गेम में बेस्ट शेफ बनना इतना आसान नहीं हैं। गेम में आप अन्य शेफ्स के साथ चेलेजिंग टास्क्स को पूरा करने से ही अगले लेवर तक पहुंच पाएगे। इस गेम को आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appon.kitchenstory  


Latest News