विज्ञान की अनोखी खोज, सूरज के प्रकाश से बनेगी खाद

  • विज्ञान की अनोखी खोज, सूरज के प्रकाश से बनेगी खाद
You Are HereGadgets
Sunday, April 24, 2016-3:09 PM

जालंधरः वैज्ञानिकों ने सूर्य के प्रकाश का इस्तेमाल करके उर्वरक के मुख्य घटक अमोनिया की एक नई पर्यावरणोन्मुखी किस्म का निर्माण किया है।

अनुसंधानकर्त्ताओं ने अपने अनुसंधान में पाया कि डाइनाइट्रोजन (एन-2) में बदलाव के लिए प्रकाश ऊर्जा का इस्तेमाल करके उससे नाइट्रोजन और हाइड्रोजन के यौगिक अमोनिया (एनएच-3) का निर्माण किया जा सकता है। एन-2 एक अणु है जो नाइट्रोजन के 2 परमाणुओं से मिलकर बना होता है। 

अनुसंधानकर्त्ताओं ने बताया कि अमोनिया का निर्माण करने वाली प्रकाश संचालित नई रासायनिक प्रक्रिया से वैश्विक स्तर पर कृषि को बढ़ावा मिलेगा। अमरीका के ऊर्जा मंत्रालय के राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा प्रयोगशाला और कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकत्र्ताओं ने पाया कि प्रकाश की उपस्थिति में कैडमियम सल्फाइड यौगिक के नैनो आकार के रवों का इस्तेमाल करने से रासायनिक परिवर्तन के दौरान इलैक्ट्रॉन में इतनी ऊर्जा जुड़ जाती है कि इसके कारण एन-2 अमोनिया में परिवर्तित हो जाता है।

 


Latest News