पानी में तैरती इस चीज़ की वास्तविकता जान आप भी हो जाएंगे हैरान! (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, April 24, 2016-2:55 PM
जालंधर: नॉर्वे की इल्यूम नाम की कंपनी ने एक साँप के आकार का रोबोट बनाया है जो पानी के अंदर काम करता है। इस रोबोट का नाम है इल रोबोट, जो कि पानी के अंदर अपनी मकैनिकल शरीर करके आसानी के साथ तैर सकता है और इस रोबोट के आगे लगीं 2 लाल लाईटों आँखों की तरह लगने करके यह एक असली समुद्री जीव की तरह लगता है। 
 
इस का डिज़ाइन बुहत सारे घुमावदार पुर्जों को जोड़ कर बनाया गया है। इस का मुख्य काम पानी की सतह पर इक्यूपमैंटस को साफ़ रखना और वालवज़ को कसना आदि काम शामिल हैं। इस के इलावा ओर भी कई काम इस रोबोट से भविष्य में लिए जा सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस रोबोट के काम करन के तरीके को दिखाने के लिए एक वीडियो भी लांच की गई है जो आप पर देख सकते हो। 
 
 

Latest News