Tumblr में भी आया लाइव वीडियो फीचर

  • Tumblr में भी आया लाइव वीडियो फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, June 22, 2016-1:03 PM

जालंधर : याहू के स्वामितव वाला ब्लागिंग प्लेटफार्म टम्बलर (Tumblr) ने लाइव वीडियो फीचर पेश किया है जो फेसबुक और ट्विटर के लाइव वीडियो फीचर को टक्कर देगा। फेसबुक लाइव और ट्विटर पेरिस्कोप से उल्ट इसमें अपनी तकनीक नहीं काम करती लेकिन यूजर्स यूट्यूब को अन्य वीडियो सर्विस के जरिए लाइव हो सकते हैं।

एक बयान में टम्बलर ने कहा कि इस दिन के अंत तक हम अपने फोल्लोवेर्स के डैशबोर्ड में ब्राडकास्ट हो सकते हैं और वह भी आपके डैशबोर्ड पर ब्राडकास्ट हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि याहू ने मई 2013 में 1.1 बिलियन डाॅलर में टम्बलर का अधिग्रहण किया था। टम्बलर के 300 मिलियन ब्लाग अकाऊंट हैं लेकिन यह अपने राइवल सोशल नैटवर्क के मुकाबले पीछे है।


Latest News