ट्विटर के सीईओ नहीं लेते सैलरी

  • ट्विटर के सीईओ नहीं लेते सैलरी
You Are HereGadgets
Sunday, April 17, 2016-10:19 AM

जालंधर : आपको यह बात जानकर हैरानी हो सकती है कि माइक्रो ब्लाॅगिंग वैबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को कम्पनी से सैलरी और शेयरों के रूप में कुछ नहीं मिलता। उनसे पहले ट्विटर के सीईओ रहे डिक कोस्टोलो कंपनी से 91,795 डॉलर (तकरीबन 61 लाख रुपए) का सैलरी पैकेज लेते थे। हालांकि डोरसे को निजी और आवासीय सुरक्षा के खर्च में सिर्फ 68,506 डॉलर (करीब 45.55 लाख रुपए) का मुआवजा मिलता है।

डोरसे बीते साल अक्टूबर में वित्तीय संकट के समय ट्विटर से सीईओ के रूप में जुड़े थे। डोरसे ने कम्पनी में कई तरह के बदलाव किए हैं। इसके बावजूद भी ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या में कमी आई है। एक वेबसाइट के मुताबिक बीते वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां यह संख्या 30.7 करोड़ थी वह अब 30 करोड़ के करीब रह गई है।