Tesla coil जो अपने आप बना देगी 'सर्किट'

You Are HereGadgets
Saturday, April 16, 2016-4:31 PM

जालंधर : राइस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक एक ऐसा प्रयोग कर रहे हैं जिसमें वह टेस्ला कोयल में से तब तक फोर्सफीलड का बहाव करते हैं जब तक कोयल कार्बन नैनो ट्यूब्स में नहीं बदल जाती। अपने आप बनी कार्बन नैनो ट्यूब को टैसलाफोरेसिस कहा जाता है। इस फोर्स फील्ड में नेगेटिव और पाजटिव ऊर्जा हर नैनो ट्यूब में से निकलता है और इनको एक लाइन में जोड़ती जाता है।

हर नैनो ट्यूब में करंट होता है और प्रयोग दौरान देखा गया है कि इन नैनोट्यूबस के साथ एल.ई.डी. लाइट को भी चलाया गया जो कि बिना तार के टेस्ला कोयल की फोर्स फील्ड के साथ घिरी हुई थी। राइस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक कार्टर कटराल का कहना है कि जब हम कोई सर्किट तैयार करते हैं तो उसमें फिजिकल कांटेक्ट बनाने की जरूरत होती है और अब जो हम इन नैनो ट्यूब्स के साथ कर रहे हैं इसमें सर्किट बनाते समय किसी फिजिकल टच की जरूरत नहीं होती।

इसमें बात हो रही है सर्किट के अपने आप तैयार होने की, जिसमें इलैक्ट्रिक फील्ड के साथ नैनो ट्यूबएं अपने आप तैयार होकर सर्किट बना लेती हैं। हालांकि यह कांसैप्ट नया तो नहीं है लेकिन इससे पहले जो सर्किट बनाऐ गए थे वह छोटी रेंज के थे मगर राइस यूनिवर्सिटी की तरफ से जो टैसलाफोरेसिस के साथ नैनो ट्यूब्स तैयार की गई हैं, उनकी टेस्टिंग कई फुट दूर तक की गई है।