मैकबुक को ओर पतला करने की तैयारी में है एप्पल

  • मैकबुक को ओर पतला करने की तैयारी में है एप्पल
You Are HereGadgets
Saturday, April 16, 2016-3:05 PM

जालंधरः एप्पल के आने वाले आईफोन7 को लेकर कई खबरें सुनने को मिल रही हैं। हाल ही में एप्पल की एक ओर ख़बर सामने आई है कि एप्पल अपनी, कुछ अलट्रा -थिन्न मैकबुक को इस साल के मध्य तक लांच करेगी। जैसे कि सब जानते हैं कि एप्पल की मैकबुक के डिज़ाइन में कई सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया। 

ज़िक्रयोग्य है कि एप्पल इस को ओर बेहतर बनाने के लिए आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिल कर काम कर रही है और अपनी मैकबुक को पूरी तरह नया डिज़ाइन देने जा रही है। इस की शुरुआत के लिए वह मैकबुक की हिंजिस को मेटल इंजेक्शन को ढाल कर बनाई गई हिंजिस में बदलने जा रही है। इन छोटी हिंजीज़ को लगाने साथ न कि लैपटाप की स्पेस को बचाया जा सकता है बल्कि यह डिवाइस को अलट्रा-थिन्न लुक भी देंगी। 

एक ओर रिपोर्ट के अनुसार इन हिंजिस को ऐमफिनोल नाम की एक कंपनी की तरफ से तैयार किया गया है जो फौंज की छोटी -छोटी हिंजिस को बनाने में माहिर है। उम्मीद की जा रही है कि इस मैकबुक को इस साल के मई महीने तक लांच किया जाएगा।