अपने आप एक्टिव हो जाएगा ट्विटर का यह फीचर

  • अपने आप एक्टिव हो जाएगा ट्विटर का यह फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-10:27 AM

जालंधर : माइक्रो ब्लागिंग वैबसाइट ट्विटर में एक नया फीचर एड होने वाला है। 9टू5गूगल की रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्राॅयड फोन्स के लिए ट्विटर के 5.112.0-alpha.423 वर्जन पर काम चल रहा है जिसमें नया नाइट मोड फीचर होगा। हालांकि नाइट मोड फीचर कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बड़ी बात यह है कि यह फीचर अपने आप आॅन हो जाएगा।

ट्विटर के इस नए वर्जन से लोकेशन और समय के अनुसार व्हाइट बैकग्राऊंट के साथ ब्लैक टैक्स्ट यूआई की जगह गुड़े नीले रंग के साथ व्हाइट टैक्स्ट वाली यूआई आ जाएगी। जहां तक अल्फा वर्जन की बात है तो इसमें नाइट मोड को आॅन और आॅफ करने के लिए कोई आॅप्शन नहीं है लेकिन फाइनल वर्जन तक इसे फिक्स कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि डार्क और नाइट यूआई का आईडिया कोई नया नहीं है। कई सारे थर्ड पार्टी एप्स नाइट यूआई का विकल्प देते हैं।


Latest News