व्हाट्सएप्प, यूसी ब्राउजर, फेसबुक सबसे लोकप्रिय एप्प

  • व्हाट्सएप्प, यूसी ब्राउजर, फेसबुक सबसे लोकप्रिय एप्प
You Are HereGadgets
Sunday, January 10, 2016-2:37 PM

नई दिल्लीः देश में स्मार्टफोन के अधिकतम उपयोग करने और सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहने की होड़ से वर्ष 2015 में व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूसी ब्राउकार जैसे एप्प सबसे अधिक डाउनलोड किए गए।  

9 ऐप्स द्वारा जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह खुलासा करते हुए कहा गया है कि वर्ष 2015 में औसत स्मार्टफोनधारकों ने 32 एप्प डाउनलोड किए हैं जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम और यूसी ब्राउकार शीर्ष पर रहे। इसके साथ ही ऑनलाइन खरीददारी के प्रति लोगों में बढ़ती चाहत से फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, एमेजॉन और पेटीएम सबसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स एप्प बने रहे।   

रिपोर्ट के अनुसार केवल 26 प्रतिशत यूकारों के पास हिंदी भाषा के एप्प हैं। ज्यादातर मोबाइल उपभोक्ता अभी भी 2जी नेटवर्क के जरिए एप्प डाउनलोड करते हैं और ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन प्लेबैक पसंद करते हैं। सभी दैनिक ऐप डाउनलोड में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी गेम से जुड़े एप्प की रही जिसमें कार रेसिंग और एक्शन गेम सबसे लोकप्रिय रहे। भारत एशिया का सबसे तेकाी से बढ़ता मोबाइल गेमिंग बाजार है जिसका कारोबार 2018 तक 1 अरब डॉलर पार करने की संभावना है। 


Latest News