बेहतरीन मोबाइल कैमरे बनाने वाली Carl Zeiss आजमाएगी स्मार्ट ग्लासेज पर अपना हाथ

  • बेहतरीन मोबाइल कैमरे बनाने वाली Carl Zeiss आजमाएगी स्मार्ट ग्लासेज पर अपना हाथ
You Are HereGadgets
Sunday, January 10, 2016-2:12 PM

जालंधर: Carl Zeiss एक जर्मन मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो ऑप्टिकल सिस्टम्स के लिए जानी जाती है और यह मोबाइल कैमरो में तेजी से नाम बनाने वाली कंपनीयों में से भी एक रही है, अब यह जर्मन की कंपनी फैशन को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट ग्लासेज बनाने जा रही है।

इस पर Carl Zeiss के ऑप्टिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि वह इस नई केटेगरी में मार्किट में कंपनी को वापिस लाएंगे। इन स्मार्ट ग्लासेज में क्रर्वड लेंस के उपर हेड-अप डिस्प्ले को शामिल किया जाएगा, जो एज से लाइट को पॉलीकार्बोनेट/मिरर पर टाइनी OLED डिस्प्ले की मदद से प्रदर्शित करेंगी। हाल ही में कंपनी ने इसके क्रर्वड लेन्सेस को बनाने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी से टाई अप किया है जो इन स्मार्ट ग्लासेज का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाएगी। कंपनी का कहना है कि CES 2017 तक इसे पूरी तरह डेवेलोप कर शो किया जाएगा।


Latest News