Sunday, January 10, 2016-3:59 PM
नई दिल्ली: भारत की कंपनी हाइक मेसेंजर ने फेसबुक पर उसके विज्ञापनों के एक विकल्प को बंद करने आरोप लगाया जिससे लोग इस चैटिंग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जा सकते हैं।
भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल की कंपनी हाइक, फेसबुक के स्वामित्व वाले एप्लिकेशन व्हाट्सएप्प से प्रतिस्पर्धा कर रही है। हाइक का स्वामित्व भारती और जापान के साफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम के पास है। हाइक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विज्ञापनकर्ताओं के पास अन्य विकल्पों में एक विकल्प ‘सेंड पीपल टू योर वेबसाइट’ का भी है। कुछ सप्ताह पहले हमारे लिए इस विकल्प का उपयेाग बंद कर दिया गया जबकि हम अन्य गैर प्रमुख विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।’’
प्रवक्ता ने कहा कि शुरूआत में उन्हें लगा कि यह तकनीकी खामी है लेकिन जब हमारी टीम ने फेसबुक को पत्र लिखा तो सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि हाइक अपना विज्ञापन नहीं डाल सकेगी। प्रवक्ता ने फेसबुक से मिली सूचना के बारे में कहा, ‘‘सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि कुछ विशिष्ट उत्पाद और सेवाएं हैं जिनका फेसबुक पर विज्ञापन नहीं हो सकता और एेसा लगता है कि हाइक उनमें से एक है। दुर्भाग्य से आप एेसे विज्ञापन नहीं डाल पाएंगे।’’