Sunday, January 10, 2016-2:54 PM
जालंधर: गेमिंग के शौकीनो के लिए कई तरह की गेम्स बनाई गई है जो गेमर को रोमांच का अनुभव देती है। हाल ही में CES 2016 में Moving Hazard गेम के ट्रेलर को शो किया गया है जो अलग तरह के थ्रिलिंग एक्सपीरियंस का अनुभव देती है।
इस गेम में कई तरह के ज़ॉम्बीज़ दिखाए गए है जिन्हें गेमर को अपनी बंदूक की मदद से फायर कर कम से कम समय में खत्म करना होगा, इस गेम के ग्राफिक्स की बात करें तो इन्हें काफी अच्छे तरीके से डिज़ाइन किया गया है जो रियल लाइफ एक्सपीरियंस देते हैं। इस गेम के ट्रेलर को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकतें हैं।