फेसबुक बना रही है Mac के लिए डैडीकेटिड Messenger

  • फेसबुक बना रही है Mac के लिए डैडीकेटिड Messenger
You Are HereGadgets
Sunday, January 10, 2016-3:20 PM

जालंधर: डेस्कटॉप मैसेजिंग एप्स को ज्यादा अटैंशन नहीं दी जाती हालांकि स्काइप की बात अलग है। मिली जानकारी से यह बात तो साफ़ है कि फेसबुक MAC के लिए डैडीकेटिड मैसेजिंग एप्प बना रही है। फेसबुक ने एक साल पहले विंडोज पी. सी. के लिए विंडोज मैसेजिंग एप्प बनाई थी, जिस का एक्सपीरियंस न तो ज्यादा प्रभावित करने वाला था और न ही किसी ने इस को ज्यादा पसंद किया। 

फेसबुक ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि वह इस नई एप्प पर काम कर रही है, साथ ही इस एप्प को आने में काफ़ी समय भी लग सकता है। सोशल नैटवर्क में मैजेजिंग एप्प को अब एक ख़ास हिस्सा माना जाने लगा है। मैजेजिंग एप्स मोबाइल के लिए तो हैं रही हैं परन्तु पी. गीला हो के लिए लगभग न के बराबर है। पी. गीला हो के लिए बढ़िया मैसिजिंग एप्स डिपैलप होना एक बढ़िया संकेत है।

Latest News