सावधान! WhatsApp को क्रैश कर सकता है ये मैसेज

  • सावधान! WhatsApp को क्रैश कर सकता है ये मैसेज
You Are HereGadgets
Sunday, January 10, 2016-5:01 PM

जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का क्रेज युवा पीढ़ी सिर चढ़कर बोल रहा है। यूजर्स द्वारा व्हाट्सएप्प पर चैटिंग के दौरान बगैर शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। लेकिन यह जान आप हैरान हो जाएंगे कि वैज्ञानिकों द्वारा एक एेसे इमोजी मैसेज का पता लगाया है जो कि व्हाट्सएप्प को पूरी तरह क्रैश कर देगा। इस मैसेज में 6 हजार इमोजी हैं।

सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक मैसेज पाने वाले को पूरी चैट डि‍लीट करना होता है साथ ही उसे भी अपने कॉन्टैक्ट से डीलिट करना होगा जिसने यह मैसेज भेजा है।उन्होंने कहा कि इस इमोजी बम को उन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है जिन्होंने किसी को गलती से अभद्र मैसेज या फोटो सेंड कर दिया है। मैसेज सेंड करने का बाद वे इस इमोजी बम का यूज करके सबूत मिटा सकते हैं।

सिक्योरिटी एनालिस्ट ग्राहम क्लूले ने कहा, 'यह कोई गंभीर बग नहीं है फिर भी इससे यह जाहिर होता है कि व्हाट्सएप्प के डेवलपर्स व्हाट्सएप्प मैसेज को सिक्योर करने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं।' इस बग को ढूंढने वाले रिसर्चर भूयन का मानना है कि कंपनी इसे अपने अगले वर्जन में फिक्स कर लेगी। पिछले साल मई में एप्पल के iOS में एक बग पाया गया था जो मैसेज रिसीव होते ही फोन को क्रैश कर देता था। 


Latest News