Sunday, January 10, 2016-5:36 PM
जालंधर: आज तक आपने कई तरह की वॉचिज़ देखी होगी जो अलग-अलग डिज़ाइन से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। लेकिन अब CES के दौरान स्विस वाचमेकर Azimuth ने एक अलग तरह की वॉच को शो किया है जो मोटरसाइकिल की मूवमेंट्स को ध्यान में रख कर बनाई गई है।
इस वॉच की खास बात यह है कि इसमें एक चैन को दो छोटे इंजन पार्ट्स के उपर लपेटा गया है जो एक साथ क्रम में कार्य करते हैं। इसमें 0 से 23 नंबर दिए गए हैं जो घंटो को दिखाते है और इसके साथ एक स्पिनिंग हैंड मिनटों को दिखाता है। इसका क्रेजी राइडर क्लेवर डिज़ाइन दिखने में एक मैकेनिकल डिवाइस की लुक देता है।