Whats App को अब बिना खोले ही कर सकेंगे इन फीचर्स का इस्तेमाल

  • Whats App को अब बिना खोले ही कर सकेंगे इन फीचर्स का इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Friday, April 29, 2016-12:01 PM

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्स एप जल्द ही एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है। हाल में व्हाट्स एप ने अपने यूजर्स के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर अपडेट किया है, जिसके तहत उनकी चैट सिक्योर रहेगी। अब वहीं व्हाट्स एप अपने नए अपडेट के अंतर्गत बिना एप खोलें कॉल बैक और जिप फाइल शेयरिंग फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।

रिपोट्र्स के मुताबिक, एंड्रायड और आईओएस एप में कॉल बैक फीचर यूजर्स को दिया गया है। इसके द्वारा यूजर बिना एप खोले ही मिस कॉल का जवाब दे सकता है और साथ ही आईओएस एप के लिए वॉयसमेल फीचर भी जोड़ा गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप के द्वारा कंप्रेस्ड फाइल यानि जिप शेयर कर सकते है।

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल में एक अपडेट किया था जिसके तहत व्हाट्सएप में पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर दिया गया था। फिलहाल आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया कि यह लेटेस्ट फीचर यूजर्स के लिए कब जारी होगा।


Latest News