व्हाट्सएप ने पेश किया यह धांसू फीचर

  • व्हाट्सएप ने पेश किया यह धांसू फीचर
You Are HereGadgets
Friday, October 16, 2015-7:04 PM

जालंधर : इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने वाला है जिसके जरिए व्हाट्सएप यूजर पर कोई भी URL भेजने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकेंगें। फेसबुक के न्यूज फीड जैसा यह फीचर URL डालने पर उस पोस्ट में मौजूद फोटो, टाइटल आदि का प्रीव्यू दिखा देगा। अभी इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है जिस कारण कुछ खास यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

व्हाट्सएप के इस वर्जन पर आया है फीचर
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक URL प्रीव्यू वाला यह फीचर लेटेस्ट वर्जन में देखने को मिलेगा और व्हाट्सएप के 3.12.312 और 3.12.313 वर्जन्स पर यह फीचर उपलब्ध है।

टेस्टिंग स्टेज पर 
फिलहाल कई टैकनोलाॅजी वैबसाइट्स को व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन 3.12.312 तथा 3.12.313 पर यह फीचर देखने को नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह वर्जन टेस्टिंग स्टेज में है।

गूगल प्ले स्टोर पर होगा उपलब्ध
यह फीचर जल्द ही व्हाट्सएप के नए वर्जन के साथ प्ले स्टोर पर देखने को मिल सकता है।


Latest News