एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए इस लोकप्रिय मैसेंजर सर्विस ने लांच किया नया फीचर

  • एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए इस लोकप्रिय मैसेंजर सर्विस ने लांच किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, April 13, 2016-11:52 AM

जालंधर : याहूं मैसेंजर से अब हिंदी और और पांच अन्य भाषाओं में बात कर सकते हैं। इस बात की घोषणा टैक क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी ने मंगलवार को दी है। फिलहाल यह नया फीचर एंड्राॅयड डिवाइसिस के लिए लांच किया गया है। याहू मैसेंजर से अब हिंदी, चाइनीज, फ्रैंच, जर्मन, इन्डोनेशियाई और स्पेनिश भाषा में चैट कर सकते हैं।

कैलिफोर्निया आधारित कम्पनी ने एक बयान में कहा कि लोगों की डिमांड के मुताबिक हमने इस नए फीचर को एड किया है जिससे मैसेंज अब यूजर के मोबाइल कांटैक्ट्स को सिंक कर लेगा और यूजर्स को आसानी होगी। याहू मैसेंजर के नए फीचर से यूजर किसी भी फोटो, मैसेज और एनिमैटिड जीआईएफ फाइल को तेजी से सैंड और अनसैंड भी कर पाएगा।


Latest News