खेलने की उम्र में इन बच्चों ने बना दिए एप, एप्पल ने भी सराहा

  • खेलने की उम्र में इन बच्चों ने बना दिए एप, एप्पल ने भी सराहा
You Are HereGadgets
Tuesday, May 31, 2016-12:24 PM

जालंधर : स्टीव जॉब्स बहुतों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं लेकिन इन दोनों भाईयों ने अपनी मेहनत का श्रय ही जॉब्स को दिया है। चेन्नई के 2 भाईयों ने खेलने की उम्र में मोबाइल एप्स बनानी शुरू की और एप्पल ने भारत ने इन दोनों बच्चों को सबसे कम उम्र के मोबाइल एप्लिकेशन प्रोगरामर की उपाधि दी है।

इन दोनों भाइयों का नाम श्रवण (12 वर्ष) और संजय कुमारन (10 वर्ष) है, जो भारत के सबसे कम उम्र के सीईओ बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। वर्ष 2012 में दोनों भाइयों ने गोडाइमेनशन नामक एक सॉफ्टवेयर की खोज की थी जिसे आज एक संपूर्ण रूप दे दिया गया है। श्रवण और संजय ने 6वीं और 8वीं में पढ़ते हुए पहला मोबाइल ऐप बनाया था और पिछले 4 सालों में ये दोनों भाई 11 ऐप बना चुके हैं जिन्हें 70 हजार डाउनलोड किए गए हैं।

दोनों भाइयों के मुताबिक उनके सर्वश्रेष्ठ ऐप कैच मी कॉप को लांच करने से पहले उन्होंने करीब 150 ऐप तैयार किए थे। उनके द्वारा बनाए गए अन्य ऐप में एल्फाबेट बोर्ड भी शामिल है जिसे ऐप स्टोर में 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।


Latest News