अब पेरेंट्स तय करेंगे YouTube Kids में क्या देखेंगे उनके बच्चे

  • अब पेरेंट्स तय करेंगे YouTube Kids में क्या देखेंगे उनके बच्चे
You Are HereGadgets
Friday, September 14, 2018-12:55 PM

- बच्चों के कन्टैंट को कन्ट्रोल करने के लिए एप में शामिल हुए दो नए खास फीचर्स

गैजेट डैस्क : यूट्यूब ने बच्चों के लिए तैयार की गई खास किड्स एप में दो नए कमाल के फीचर्स को शामिल किया है। यह दोनों ही फीचर्स पेरेंट्स को यह कन्ट्रोल करने में मदद करेंगे कि उनके बच्चे को किस तरह के कन्टैंट को देखना चाहिए। यूट्यूब ने बताया है कि अब पेरेंट्स को चाइल्ड प्रोफाइल में "approved content only" की ऑप्शन मिलेगी। पेरेंट्स द्वारा इस फीचर को सिलैक्ट करने पर बच्चा अपने मन मुताबिक कान्टैक्ट को सर्च नहीं कर पाएगा और सिर्फ उन्हीं वीडियोज़ और चैनल्स को देख सकेगा जिसे उनके पेरेंट्स द्वारा अप्रूव किया गया है। इस फीचर को यूट्यूब ने अप्रैल में लॉन्च किया था जिसे अब ग्लोब्ली एंड्रॉयड प्लैटफोर्म पर उपलब्ध कर दिया गया है। कम्पनी का कहना है कि iOS यूजर्स को भी जल्द यह फीचर देखने को मिलेगा। 

पेरेंट्स को एप में मिलेगी नई सैटिंग की ऑप्शन

यूट्यूब द्वारा किड्स एप के लिए रिलीज़ किए गए दूसरे फीचर में पेरेंट्स को एक नई सैटिंग मिली है। जिसके तहत 8 से 12 वर्ष के बच्चो के लिए पेरेंट्स को दो ऐज ऑप्शन्स (यंगर और ओल्डर) दी गई हैं। अगर पेरेंट्स यंगर को सिलैक्ट करेंगे तो 8 वर्षीय बच्चों के लिए बनाई गई वीडियोज़ ही शो होंगी वहीं ओल्डर को सिलैक्ट करने पर 12 वर्षीय बच्चों के लिए बनाई गई वीडियोज़ ही दिखेंगी। इस फीचर को फिलहाल सिर्फ US यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यूट्यूब का कहना है कि इसे फ्यूचर में ग्लोबली एक्सपैंड किया जाएगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News